Location Image

Maa Yashoda Law Chamber Shop No. 14 Patel Market Bhanpur, Vidisha Road Bhopal MP, India

Time Image

9:30 AM to 6:30 PM (Online Legal Advise: 500 RS Meeting: 1000 RS)

bijali connection katne ke niyam  2022, जाने उपभोक्ता के अधिकार

बिजली बिल जमा करने में अनदेखी न करें और bijali connection katne ke niyam  जान लें |

बिजली बिल जमा नहीं करने सेन केवल विभागीय कार्य पर असर पड़ता है बल्कि देश के विकास कार्य में भी बाधा पहुंचाती है। जो व्यक्ति समय पर बिल का भुगतान नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ बिजली बिभाग सख्त कार्यवाही कर सकता है।

 

 

bijali connection katne ke niyam  

bijali connection katne ke niyam

 

बिजली कनेक्शन काटने के नियम 2022 bijli connection katne ke niyam 

कोई भी बिजली उपभोक्ता नहीं चाहेगा कि चाहे कुछ भी कारण हो तब भी उसकी बिजली की आपूर्ति काट दी जाए। क्योंकि बिजली इतनी जरूरी है कि आधुनिक जीवन बिजली के बिना असंभव सा है।

बिजली आपूर्ति कंपनियां या वितरण लाइसेंसधारी बिजली की आपूर्ति को डिस्कनेक्ट करना नहीं चाहते हैं। फिर भी विभिन्न कारणों से बिजली बिभाग बिजली कनेक्शन काटने जैसी कार्यवाही का सहारा ले सकता है।

इसका मतलब यह बिलकुल नहीं है कि विद्युत वितरण कंपनियों को उपभोक्ता की बिजली आपूर्ति को बाधित करने की स्वतंत्रता है। बिजली कनेक्शन काटने के लिए कानून के अनुसार कोई भी एक वैध कारण होना चाहिए।

बिजली आपूर्ति करने वाली कंपनी और उपभोक्ता दोनों के लिए bijali connection katne ke niyam बनायें गए है। लेकिन अधिकांश लोगों को इसके बारे में नहीं मालूम। इसलिए यहाँ हम बिजली कनेक्शन काटने के नियम क्या है ? इसकी पूरी जानकरी दे रहे है। तो चलिए शुरू करते है।

 

 

 bijali connection katne ke niyam क्या है ?

 

  • जब कोई बिजली उपभोक्ता बिजली काटने के लिए अनुरोध करता है।
  • जब वितरण लाइसेंसधारी को कानूनी अधिकार वाला व्यक्ति द्वारा डिस्कनेक्ट करने के लिए कहा/निर्देशित किया जा रहा हो।
  • जब अनुज्ञप्तिधारी और उपभोक्ता के बीच समझौता हुआ हो कि वह लाइसेंसधारी को बिजली कनेक्शन डिस्कनेक्ट करने के लिए अधिकार देता हो।
  • यदि लाइसेंसधारी यथोचित रूप से मानता है कि उपभोक्ता ने संहिता के प्रावधान का उल्लंघन किया है, जो लाइसेंसधारी को डिस्कनेक्ट करने का अधिकार देता है।
  • लाइसेंसधारी डिस्कनेक्शन का सहारा ले सकता है, जब उसे लगता है कि कनेक्शन स्वास्थ्य के लिए खतरा या सुरक्षा जोखिम या संपत्ति को या उपभोक्ता को या किसी व्यक्ति को क्षति का कारण हो सकता है या होने की संभावना है।
  • यदि उपभोक्ता लागू नियम का अनुपालन नहीं करता है, तब लाइसेंसधारी, बिजली आपूर्ति काट सकता है।
  • यदि उपभोक्ता ने जमानत राशि का भुगतान नहीं किया है या अपर्याप्त है, तो बिजली आपूर्ति ठप हो सकती है।
  • उपभोक्ता को bijli connection katne ke niyam के अनुसार बिजली बिल का भुगतान करना आवश्यक है, जैसा कि विनियम में प्रदान किया गया है। यदि उपभोक्ता बिल का भुगतान करने में विफल रहता है, तो लाइसेंसधारी को बिजली की आपूर्ति को डिस्कनेक्ट करने के लिए अधिकार प्राप्त है।
  • यदि उपभोक्ता को विद्युत संयंत्र के साथ छेड़छाड़ करते पाया जाता है, तो बिजली लाइन या मीटर, लाइसेंसधारी बिजली कनेक्शन काटने जैसी कार्यवाही का सहारा ले सकता है।
  • भुगतान लिखतों (चेक आदि) के अनादर के मामले में, उपभोक्ता द्वारा भुगतान न करने पर, लाइसेंसधारी डिस्कनेक्शन के लिए कार्रवाई शुरू कर सकता है।

बिजली कनेक्शन काटने के पूर्व सूचना

  • bijli connection katne ke niyam लाइसेंसधारी यह सुनिश्चित करेगा कि उपभोक्ता को नोटिस जारी किया गया है।
  • नोटिस में लाइसेंसधारी द्वारा कारण और संभावित कार्रवाई का उल्लेख होना चाहिए।
  • नोटिस में उपभोक्ता से संपर्क करने का अनुरोध करने वाला एक खंड शामिल होना चाहिए।
  • नोटिस पंजीकृत डाक द्वारा, पोस्टिंग प्रमाण पत्र के तहत, कुरियर या अन्य समान साधन द्वारा भेजा जाना चाहिए।
  • नोटिस उपभोक्ताओं के पास रहने वाले व्यक्ति को भी सौंपा जा सकता है।
  • लाइसेंसधारी परिसर के विशिष्ट भाग पर भी बिजली कनेक्शन काटने का नोटिस लगा सकता है |
  • नोटिस में निर्दिष्ट किया जाएगा कि उपभोक्ता ने नियत तारीख तक बिल के भुगतान में चूक की है |
  • नोटिस में उपभोक्ता को सूचित किया जाना चाहिए कि देय राशि का भुगतान करने में विफलता लाइसेंसधारी को सेवा की आपूर्ति को डिस्कनेक्ट करने या प्रतिबंधित करने का अधिकार देगा।

बिजली कनेक्शन वापस लगाने की प्रक्रिया

  • एक उपभोक्ता जिसका इंस्टॉलेशन डिस्कनेक्ट हो गया है, वह बिजली पाने का हकदार है।
  • यदि बिलों का भुगतान न करने या कमी के कारण बिजली की आपूर्ति काट दी गई थी, तो उपभोक्ता के बिल/जमा का भुगतान करने के बाद बिजली कनेक्शन को फिर से जोड़ देगा
  • केईआरसी (प्रदर्शन के मानक) विनियम 2004 के अनुसार, शहरों और कस्बों में उपभोक्ता से भुगतान की प्राप्ति के उसी दिन बिजली कनेक्शन जोड़ दिया जायेगा।
  • ग्रामीण क्षेत्रों में उपभोक्ता से भुगतान प्राप्त होने के 24 घंटे के भीतर बिजली कनेक्शन बहाल कर दिया जायेगा।

bijali connection katne ke niyam क्या है, इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप यहाँ बताया गया है। अब सभी बिजली उपभोक्ता बिजली काटने के नियम जान पाएंगे और अपने अधिकार को भी समझ पाएंगे।

अगर इससे सम्बंधित आपके मन में कोई अन्य सवाल हो या बिजली कनेक्शन की कुछ और जानकारी चाहिए, तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमसे पूछ सकते हो।

 

https://bijlibillcheck.com/bijli-connection-katne-ke-niyam/ की जानकरी सभी बिजली उपभोक्ताओं के लिए बहुत उपयोगी है। इसलिए इस जानकारी को अपने मित्रों एवं रिश्तेदारों को व्हाट्सएप्प ग्रुप एवं फेसबुक में शेयर जरूर करें। इस वेबसाइट पर हम बिजली कनेक्शन एवं महत्वपूर्ण क़ानूनी जानकारी प्रदान करते है ।

bijali connection katne ke niyam

FAQ’s

Q. बिजली कनेक्शन के कट जाने पर क्या करना चाहिए?

Ans. . बिजली कनेक्शन के कट जाने पर bijali connection katne ke niyam जानने के बाद उपभोक्ता को यह पता करना चाहिए की उसका कनेक्सन क्यों काटा गया है उस समस्या का समाधान कर पुनः बिजली कनेक्शन के लिये आवेदन करना चाहिए।

Q. bijali connection katne ke niyam कौन कौन से है?

Ans. bijali connection katne ke niyam के अनुसार तीन प्रमुख कारण हो सकते हैं। प्रथम ग्राहक ने विधुत कनेक्शन को कटवाने के लिए आवेदन किया हो |

दूसरा कारण बकाया बिजली बिल का भुगतान न करना एवं तीसरा प्रमुख कारण हो सकता है बिजली नियमों का पालन न करना।

Q. बिजली कनेक्शन कट जाने पर फिर से दुवारा आवेदन कैसे करें?

Ans. bijli connection katne ke niyam अनुसार यदि आपका बिजली कनेक्शन किसी कारण से पहले काट दिया था और अब आप उसी आईडी पर फिर से आवेदन करना चाहते हैं। तब आप पहले बकाया राशि का सम्पूर्ण भुगतान करें तब आप दुवारा आवेदन कर सकते हैं उसी स्थान पर दोबारा कनेक्शन ले सकते हैं।

Q. तय समय पर विद्युत् बिल जमा न करने पर क्या होता है ?

Ans. यदि आप तय समय पर विद्युत् बिल जमा नहीं करते हैं तो एक निश्चित अवधि के बाद आपका बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा.

Q बिजली कनेक्शन को काटने का प्रमुख कारण क्या है ?

Ans. bijali connection katne ke niyam की जानकारी न होना भी प्रमुख कारण है अक्सर हम देखते है की जब लोग बिजली बिल का भुगतान समय पर नहीं करते हैं तब एक निश्चित अवधि के बाद विधुयुत विभाग के द्वारा bijali connection katne ke niyam के तहत बिजली कनेक्शन को काट  दिया जाता है | इसके अलावा अगर कोई व्यक्ति अपने घर के मीटर के साथ छेड़ छाड़ करता है तब भी बिजली बिभाग उसका मीटर कनेक्शन काट सकता है |

Q घरेलू विधुयुत कनेक्शन आमतौर पर कितने वाट के होते है?

Ans.यह उपभोक्ता की घरेलु बिद्युत आवश्यकता पर निर्भर करता है की वह कितने वाट का कनेक्शन लेता है | आमतौर पर हम देखते हैं की घरेलू बिजली कनेक्शन 1 किलोवाट से लेकर 5 किलोवाट तक की क्षमता के होते हैं।

Q क्या बिजली बिल तुरंत भुगतान करने के बाद कनेक्शन को पुनः जोड़ दिया जाता है?

Ans. bijali connection katne ke niyam के अनुसार जी हां, यदि आप उचित समय पर बिजली बिल जमा कर देते हैं तो शहरी क्षेत्रों में 3 से 4 घंटो में एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 24 घंटे के अंदर आपके बिजली कनेक्शन को पुनः जोड़ने का नियम है।

धन्यवाद !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पासपोर्ट कैसे बनाएं 2023 | Passport kaise banaye in hindiपासपोर्ट कैसे बनाएं 2023 | Passport kaise banaye in hindi



Passport kaise banaye  :- दोस्तों आज हम जानेगे कि आप अपने घर पर बैठ कर कैसे  ऑनलाइन आवेदन करके अपना passport kaise banaye। जैसा कि हम सब जानते हैं की