Passport kaise banaye :- दोस्तों आज हम जानेगे कि आप अपने घर पर बैठ कर कैसे ऑनलाइन आवेदन करके अपना passport kaise banaye। जैसा कि हम सब जानते हैं की अगर हम किसी दूसरे देश में नौकरी करने या फिर घूमने जाना चाहते है तब हमें अपने पासपोर्ट की आवश्यकता होती है ।
दोस्तों हम आपको अपनी इस वेबसाइट के माध्यम से भारत के सभी कानूनों की जानकारी प्रदान करते रहते हैं जिसके द्वारा आप भारत के कानूनों को सरल भाषा में समझ पाते हैं ।
चलिये जानते है passport kaise banaye आज के समय में किसी भी व्यक्ति के लिए पासपोर्ट महत्वपूर्ण दस्तावेज है इसके बिना हम विदेश नहीं जा सकते है । अब आपको पासपोर्ट ऑफिस में जाने की जरूरत नहीं है अब कहीं से भी ऑनलाइन पासपोर्ट बनवा सकते हैं।
ऑनलाइन माध्यम से अपना पासपोर्ट बनवाने के लिए आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े । ऑनलाइन पासपोर्ट बनाने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन फार्म भरना पड़ता है जो कि बहुत ही आसान है | इस पोस्ट में passport kaise banaye इसकी सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की जाएगी |
पासपोर्ट किसे कहते है?
दोस्तों हम जानते हैं की जब हम एक देश से किसी और देश जाते हैं तो हमें पासपोर्ट की आवश्यकता होती है यदि हमारा passport नहीं होगा तो हम 1 देश से दूसरे देश नहीं जा पाएंगे वास्तव में पासपोर्ट किसी व्यक्ति की पहचान एवं राष्ट्रीयता को बताता है इसलिए हमें यह जानना आवश्यक है की हम Passport kaise banaye.
पासपोर्ट को ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद पासपोर्ट ऑफिस में दस्तावेज वेरिफिकेशन करवाने जाना होता है । भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के द्वारा पासपोर्ट जारी किया जाता है, पासपोर्ट पर आवेदक के नाम पता और उसकी पहचान की सम्पूर्ण जानकारी होती है और यह पासपोर्ट 36 या 60 पेज का बनाया जाता है ।
भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के द्वारा आवेदक के सभी दस्तावेजों को बहुत ही बारीकी से सत्यापित किया जाता है इसके पक्षात आवेदक का पासपोर्ट जारी किया जाता है । अपने देश से बाहर जाने के लिए आवेदक के पास पासपोर्ट के साथ वीजा होना भी अति आवश्यक है ।
पासपोर्ट कितने प्रकार के होते हैं
passport kaise banaye यह जानने के बाद अब हम यह ही जान लेते है की पासपोर्ट कितने प्रकार के होते हैं ? पासपोर्ट तीन प्रकार के होते हैं,जो की इस प्रकार है-
1-diplomatic passport – पहला है diplomatic passport दोस्तों इस पासपोर्ट को राजनयिक पासपोर्ट कहते है। यह पासपोर्ट मैरून रंग होता है यह मुख्य रूप से उन लोगों के लिए जारी करते है जो भारत सरकार,राजनयिक, न्यायपालिका के अधिकारी, वैधानिक अधिकारी, है।
2-ordianary passport- यह पासपोर्ट साधारण पासपोर्ट होता है। ordianary passport में 36 से लेकर 60 पेज तक होते है, यह पासपोर्ट नीले रंग का होता है। इस पासपोर्ट का प्रयोग प्रत्येक भारतीय नागरिक सामान्य छुट्टी या बिजनेस ट्रिप के लिए कर सकता है। यह पासपोर्ट जारी करने की दिनांक से लेकर अगले 10 वर्षो तक के लिए वैध होता है और इसे अगले 10 सालों के लिए रिन्यू कराया जा सकता है।
3-govenrment passport इस पासपोर्ट को आधिकारिक पासपोर्ट कहा जाता है यह ग्रे (स्लेटी) रंग का होता है, इसका उपयोग वह व्यक्ति कर सकता है जो नॉमिनेटेड गैर-राजपत्रित सरकारी कर्मचारी हो या सरकार द्वारा किसी अन्य व्यक्ति को किसी विशेष कार्य के लिये विदेश में नियुक्त किया गया हो ।
पासपोर्ट बनवाने के लिए आपको निम्नलिखित दस्तवेजों की आवश्यकता होगी –
- आधार कार्ड
- PEN कार्ड
- वोटर ID कार्ड
- 10Th की अंकसूची
- जन्म प्रमाण पत्र
- बिजली बिल
- पानी बिल
- आवेदक का मोबाइल नंबर
- राशन कार्ड
- पासपोर्ट फोटो
- बैंक की पासबुक
passport kaise banaye यह जानने के बाद आपने जाना की passport के लिये किन – किन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है |
दोस्तों चलिये अब हम जानते है की पासपोर्ट बनवाने में कितनी फ़ीस लगती है |
- यदि आप घर पर ही ऑनलाइन पासपोर्ट बनाना चाहते हैं तो आपको यह पता होना चाहिए की पासपोर्ट बनाने में कितनी फ़ीस लगती है ।
- यदि आवेदक की उम्र 18 वर्ष से कम है तो 36 प्रष्टों वाले नये पासपोर्ट के लिए आवेदन करने पर आवेदन फ़ीस एक हजार रुपये और यदि पासपोर्ट तत्काल में बनवाया जाता है तो दो हजार रुपये देने पड़ते हैं ।
- यदि आवेदक 36 पेजों का न्यू पासपोर्ट जारी करने के लिए आवेदन करता है तो एक हजार पांच सो रुपये का शुल्क लगता है एवं तत्काल के लिये दो हजार रु शुल्क लगता है ।
- फ़ीस का भुगतान ऑनलाइन भी कर सकते है ।
- पासपोर्ट 10 बर्षो के लिए वेलिड होता है ।
- यदि आवेदक 60 पेजों के पासपोर्ट के लिए आवेदन करता हैं तो आवेदन की फ़ीस दो हजार से अधिक होगी और यदि तत्काल के लिये आवेदन किया जाता है अतिरिक्त शुल्क भी लगता है ।
- यदि 36 प्रष्टों वाला पासपोर्ट चोरी हो जाता है या खराब हो जाता है तो फिर से पासपोर्ट बनवाने के लिए 2000 रुपये से लेकर 3000 रुपये तक देने पड़ सकते हैं और यदि तत्काल में पासपोर्ट बनवाने है तो अतिरिक्त शुल्क भी लगेगा ।
ऑनलाइन पासपोर्ट कैसे बनाये
आप दो तरीकों से पासपोर्ट बनवा सकते हैं, पहला ऑनलाइन और दूसरा ऑफलाइन । पासपोर्ट बनवाने का सबसे अच्छा तरीका है ऑनलाइन । ऊपर आपने जाना की passport kaise banaye. ऑनलाइन पासपोर्ट बनाने पर आप पासपोर्ट आफिस के चक्कर काटने से बच सकते है ।
आप ऑनलाइन APPLY करें और हम इस आर्टिकल के माध्यम से ऑनलाइन passport kaise banaye के बारे में बताएंगे ।
पासपोर्ट को ONLINE बनाने के लिए निम्न चरणों का पालन करें.
1. विदेश मंत्रालय की वेबसाइट www.Passportindia.Gov.In पर जाएं।
2. न्यू यूज़र वाले आप्शन पर क्लिक करें। इससे आप रजिस्ट्रेशन पेज पर पहुँच जायेंगे ।
3. अब passport seva पर जाएं। आप जिस सिटी में रहते हैं उसके पासपोर्ट कार्यालय का चयन करें। यह सुनिश्चित करें कि आपने अपना नाम आपने डॉक्यूमेंट के अनुसार ही लिखा है। फॉर्म को पूरा भरें |
4. जब फॉर्म पूरा भर जाए तब register पर क्लिक करें।
5. अपना अकाउंट क्रिएट करने के बाद passport seva की वेबसाइट पर वापस जाएं।
6. login बटन को दबाएँ ।
7. अपना email id लिख कर hold पर क्लिक करें।
8. अपना email id, पासवर्ड और इमेज में बने कैरेक्टर्स को भरें फिर login बटन दबाएँ ।
9. आपके पास 2 विकल्प हैं। आप आवेदन को डाउनलोड करके उसे अपने हाथ से भर कर भी बेबसाइट पर अपलोड कर सकते हैं, या फिर इसे ऑनलाइन भर सकते हैं । हम सुझाब देंगे की आप आवेदन को ऑनलाइन ही भरें। ऐसा करने से आपका काफ़ी समय बच जायेगा ।
10. यदि आप फॉर्म को डाउनलोड करके भरना चाहते हैं तो click on right here to down load the gentle copy of the form वाले आप्शन पर क्लिक करें।
11. अब आपको न्यू पासपोर्ट या री-इश्यू पासपोर्ट, सामान्य या तत्काल पासपोर्ट , 60 पेज या 36 पेज के पासपोर्ट आप्शन में से एक को चुनना है । इसके पक्षात next पेज पर क्लिक करें बटन को दबाएं ।
12. इसके बाद आपको नये पेज में अपनी पर्सनल जानकारियां भरनी होगीं। दि गई जानकारी दस्तावेज के अनुसार होनी चाहिए | इसके बाद दायीं तरफ के publish utility बटन पर जाएँ ।
13. इसके बाद View stored/submitted packages पर क्लिक करें।
14. अब आप अपने सबमिट किये आवेदन को देख सकते है । इसके बगल के बटन पर क्लिक करें। इसके बाद pay and agenda appointment पर क्लिक करें।
15. Online payment वाले बटन पर क्लिक करें एवं next बटन पर क्लिक करें।
16. अब आप अपने शहर में मौजूद पासपोर्ट सेवा केंद्र की लिस्ट स्क्रीन पर आएगी। इसमें एप्वाइंटमेंट के लिए तारीख और समय लिखा होगा।
17. सुविधा अनुसार एक विकल्प का चयन करें ।
18. इसके पक्षात केप्चा कोड फिल करें। और next पर क्लिक करें।
19. Pay and e book appointment पर क्लिक करें।
20. इससे आप पेमेंट वाले पेज पर पहुँच जायेंगे | आपका पेमेंट पूरा होते ही आप एक बार फिर से passport seva की वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे।
21. अब आपको appointment confirmation का पेज दिखेगा जिस पर पूरी जानकारी लिखी होगी ।
22. Print software receipt पर क्लिक करें।
23. इसके बाद आप प्रिंट का प्रीव्यू देख पाएंगे। इसके बाद एप्वाइंटमेंट कंफर्मेशन का प्रिंट निकल लें ।
24. जब आप पासपोर्ट सेवा केंद्र पर जायेंगे तब आपको इसकी आवश्यकता पडे़गी।
हम अपने अनुभव के आधार पर आपको बता दें की यदि आपके पास सारे डाक्यूमेंट हैं तो आपको लगभग दो घंटे से ज्यादा का समय नहीं लगना चाहिए। पुलिस वेरिफिकेशन के पूरा होने के बाद ही आपको पासपोर्ट दिया जायेगा |
ऑफलाइन पासपोर्ट कैसे बनाये
ऑफलाइन पासपोर्ट बनबाने के लिये के लिये निन्मलिखित प्रक्रिया का पालन करें |
- ऑफलाइन पासपोर्ट बनाने के लिये आपको पासपोर्ट सेवा केंद्र पर जाना होगा |
- उसके बाद बहां से आवेदन फॉर्म लेना होगा |
- आवेदन फॉर्म को पूरा भरने के बाद मांगे गए दस्तावेजों को आवेदन के साथ संलग्न करें |
- आवेदन फ़ीस जमा करें | फिर अपोइमेंट का समय दिया जायेगा सभी ओरिजिनल दस्तावेजों की जाँच की जाएगी |
- पुलिस वेरिफ्केसन होने के बाद पासपोर्ट जारी कर दिया जायेगा |
passport kaise banaye से जुड़े कुछ सवाल और उनके जवाब
Q. पासपोर्ट के लिये कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होती है?
ANS. पासपोर्ट बनाने के लिए आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पैन कार्ड आदि दस्तावेजों की आवश्यकता होती है |
Q. 2023 में पासपोर्ट बनने में कितने दिन लगते है?
ANS. अभी पासपोर्ट बनवाने में लगभग 15 से 20 दिन का समय लग जाता है लेकिन आने बाले समय में चिप वाले पासपोर्ट बनाने में सिर्फ 7 दिन का ही समय लगेगा | 2022-23 में ई-पासपोर्ट के लिये वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया है |
Q. पासपोर्ट बनबाने में कीतनी फीस लगती है?
ANS. सरकार ने 1,500 से लेकर 2,000 रूपये तक का शुल्क पासपोर्ट बनाने के लिए निर्धारित किया है। लेकिन tatkal passport के लिए अतिरिक्त शुल्क लगता है।
Q. पासपोर्ट के लिये ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
ANS. www. Passportindia. Gov. In पर जाकर आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं |
Q. पासपोर्ट का उपयोग किस कम के लिये किया जाता है ?
ANS. विदेश यात्रा करने लिए पासपोर्ट का उपयोग किया जाता है ।
Q. पासपोर्ट की वेलिडिटी कितनी होती है ?
ANS. पासपोर्ट की वेलिडिटी 10 साल होती है ?